रांझी में दहेज के लिए दूसरे विवाह की धमकी : कहा- मशीन खरीदने ढ़ाई लाख दो, नहीं तो जिंदगी भर घर में रहो…

जबलपुर, यशभारत। रंाझी के इंद्रानगर में लेंटर मशीन और मिक्सर मशीन खरीदने के लिये नवविवाहिता को पति और परिजनों ने धक्के मारकर घर से निकाल दिया। यहीं नहीं, आरोपियों ने मशीन खरीदने 2 लाख 50 हजार रूपये की मांग करते हुए यह शर्त रख दी कि यदि पैसे मिले तो ही उनकी बेटी को ससुराल में रखेंगे, नहीं तो दूसरा विवाह कर लेंगे। जिसके बाद प्रताडि़त महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार 39 वर्षीय पीडि़ता निवासी इंद्रानगर रांझी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2021 में अनिल दुले निवासी इंद्रानगर रांझी के साथ हुयी थी । शादी के 2 दिन बाद से पति, सास,ससुर, देवर ताना मारने लगे कि तुम्हारी मां ने दहेज में कम नगद एवं कम सामान दिया है। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग लेंटर मशीन एवं मिक्सर मशीन खरीदने के लिये रूपये की मांग करने लगे। अगस्त 21 में उसकी मां ने 50 हजार रूपये ससुराल वालों को दिये थे ससुराल वालों ने उसके जेवर भी रख लिये थे, तथा मशीन खरीदने के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये की मंाग करने लगे। उसने रूपये देने से मना किया तो उसे प्रताडि़त करने लगे। नवम्बर में उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर विवाद करने लगे, पति द्वारा मारपीट की गई। उसने अपने भाई को पूरी बात बताई तो भाई उसके घर आया । लेकिन ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और कहा कि लेंटर मशीन खरदीने के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये लेकर आना नहीं तो मत आना। तभी से वह अपने मायके दक्षिण मिलौनीगंज में रह रही है।