रांझी में जब शराब तस्कर से अवैध शराब की सप्लाई लेने पहुंच गयी पुलिस : शराब का जखीरा बरामद, आरोपी के खिलाफ 12 अपराध है दर्ज
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत पुलिस ने शराब तस्कर को उस वक्त दबोच लिया जब वह ग्राहक को सप्लाई देने के लिए मेन रोड पर खड़ा था। मजे की बात यह रही कि पुलिस को देखकर ग्राहक को चंपत हो गये जिसके बदले पुलिस शराब की सप्लाई ने पहुंच गयी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रामनारायण उर्फ नाटी पिता रामचरण चौधरी बगिया टोला रांझी का निवासी है। जो देर रात करीब एक बजे पानी की टंकी के पास ग्राहक को अवैध शराब की सप्लाई देने खड़ा था। उसी दौरान पुलिस को पता चलते ही एएसआई मनोज गोस्वामी, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी और आरक्षक मनीष तिवारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि ग्राहक पुलिस को देखकर फुर्र हो चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर से 60 लीटर शराब की सप्लाई ली और फिर रंगे हाथों आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाने में करीब 12 अपराध दर्ज है।