रांझी में गवाह को हॉकी मारकर फोड़ दिया सिर : दो आरोपियों ने पकड़कर सिर कर दिया लहूलुहान
पीडि़त अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी एक युवक को दरमियानी रात दो आरोपियों ने रंजिशन दबोचकर सिर पर हॉकी से दनादन वार कर लहूलुहान कर दिया और घटनास्थल पर अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
एसआई मार्को थाना रांझी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्टकर्ता नेमचंद चौधरी पिता कोदू लाल चौधरी निवासी पुरानी बस्ती झंडा चौक रांझी की शिकायत पर कंतर और तरुण चौधरी पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों ने मिलकर धर्मेन्द्र पटैल निवासी झंड़ा चौक को मिलकर हॉकी से सिर मारकर सिर घायल कर दिया। पीडि़त धर्मेन्द्र पटैल की किसी केस में गवाही थी और आरोपी नहीं चाहते थे कि वह गवाही दे। इसी रंजिश को लेकर दोनों ने दनादन वार कर दिए।