
जबलपुर, यशभारत। शहर में चोरों के हौंसले सांतवे आसमान पर है। जिसके चलते हाल यह है कि अब वह घरों के अलावा स्कूलों को भी नहीं छोड़ रहे है। जिसका मामला थाना रांझी में सामने आया। जहां शासकीय कन्या शाला से करीब पचास हजार का सामान चोरी हो गया। चोरों ने दरमियानी रात वारदात को अंजाम देते हुए ताले तोड़े और अंदर दाखिल होकर आराम से सामान पार कर, रफूचक्कर हो गए। सुबह लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रांझी में स्थित शासकीय स्कूल में चोरी की वारदात होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पड़ताल शुरु कर, स्टॉफ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जहां चोरों ने धाबा बोलकर टेबिल, टेस्क सहित खड़ा स्कूटर भी उड़ा दिया। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है।