न सर्वर चल रहा, न विमान उड़ रहे… दिल्ली से मुंबई तक सर्वर ठप, दुनियाभर में मचा हाहाकार
नई दिल्ली, एजेंसी। देश और दुनिया में सर्वर ठप से हाहाकार मच गया है. न सर्वर चल रहा और न विमान उड़ान भर पा रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक चेक-इन सिस्टम में दिक्कत आ रही है. इसकी वजह से फ्लाइट नहीं उड़ पा रही है. यह समस्या भारत समेत कई देशों में है. सर्वर ठप की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर के एयरपोर्ट पर हाहाकार मच गया है. विमान सेवाएं प्रभावित हो चुकी है. टिकट बुकिंग से लेकर चेक-इन तक नहीं हो पा रहा है. ।
कई कंपनियों में कंप्यूटर और लैपटॉप हो गए ठप
माइक्रोसॉफ्ट में शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तकनीकी गड़बड़ी देखी गई है.
इसका असर कई बड़ी कंपनियों में दिखा. इन कंपनियों में दोपहर करीब बारह बजे कई कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए. ये गड़बड़ी लगातर काफी देर तक देखने को मिली. इस बीच कई बार कर्मचारी के कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट तो हुआ लेकिन इसके कुछ देर बाद ही एक बार फिर शट डाउन हो गया. माइक्रोसॉफ्ट में ये गड़बड़ी दुनिया भर की कई जानी-मानी कंपनियों में देखा गया है. इस गड़बड़ी का असर भारत में भी व्यापक तौर पर दिखा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुरुग्राम स्थित विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के सिस्टम पर एकाएक एक ब्लू स्क्रीन दिखने लगा. स्क्रीन पर एक मैसेज भी लिखा हुआ आया था.
जिसमें लिखा था कि आपके सिस्टम को रीस्टार्ट करने की जरूरत है. ब्लू स्क्रीन एरर, जिसे ब्लैक स्क्रीन एरर भी कहा जाता है, तब हो सकती है जब विंडोज के साथ कोई गंभीर समस्या अप्रत्याशित रूप से बंद करने या रीस्टार्ट करने के लिए मजबूर करती है. इस गड़बड़ी के दौरान आपको स्क्रीन पर एक मैसेज लिखा दिख सकता है. इस मैसेज में लिखा है कि आपके कंप्यूटर को नुकसान से बचाने के लिए विंडोज़ बंद कर दिया गया है ।