रद्दी चौकी में बिल्डिंग की छत से गिरा मजदूर : फट गया सिर, मौत
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना के रद्दी चौकी में चल रहे भवन निर्माण के दौरान एक मजदूर छत से गिर गया। जिसके बाद मजदूर का सिर फट गया और उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मची चीख पुकार के बीच पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रद्दी चौकी में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान आज सुबह मजदूर मंजू पंद्राम उम्र 25 साल की भवन के छत से गिर जाने के बाद दर्दनाक मौत हो गयी।
जबलपुर आया था मजदूरी करने
पुलिस ने बताया कि मृतक मंजू पंद्राम डिन्डौरी निवासी है जो अपने दोस्तों ेके साथ रोजी रोटी की तलाश में जबलपुर शहर आया था और बिल्डिंग निर्माण के कार्य में जुट गया। उसे कल घर भी जाना था, जिसके लिए वह दोस्तों से बातें कर रहा था, लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। युवक की मौत के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरु कर दी है तो वहीं युवक के परिजनों को भी खबर दी जा रही है।