रंगमिजाज किराना दुकानदार ने महिला के घर में घुसकर की छेड़छाड़ : कर्मी की पत्नी से कहा- तुम्हारे पति को कम दिखता है मुझसे मिलो

जबलपुर, यशभारत। रांझी के बिलपुरा में छेडख़ानी का एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक रंगमिजाजी किराना दुकानदार ने पहले तो अपने कर्मचारी की पत्नी से बात करने की कोशिश की लेकिन जब उसने बात करने से मना कर दिया तो कहा कि तुम्हारे पति को कम दिखता है, हम से मिल लो । जब महिला ने कोई उत्तर नहीं दिया तो दरमियानी रात उसके घर में घुस गया और अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो दुकानदार मौके से फरार हो गया। पति के साथ रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर, आरोपी दुाकनदार को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि बिलपुरा निवासी 40 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति वहीं की एक किरानादुकान में काम करता है। महिनों से दुकानदार की उसपर नजर थी, लेकिन वह लोकलाज के डर से कुछ नहीं बोलती थी। दरमियानी रात अरोपी उसके घर में घुस गया और कहा कि तुम्हारे पति आंख से कमजोर है, उससे बात करो और मिले। दुकानदार की इन हरकतों से वह डर गयी। लेकिन आरोपी ने हद पार करते हुए महिला का हाथ पकड़ लिया और हरकतें करने लगा। जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तब कहीं जाकर आरोपी मौके से फरार हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।