यूपी से जबलपुर में लूट करने आए लोगों के हत्थे चढ़ेः कट्टा-जिंदा कारतूस लेकर घुसे थे घर में, जमकर हुई धुनाई
जबलपुर, यशभारत। मदन महल थाना अंतर्गत एमएलबी स्कूल के पीछे जेडीए क्वार्टर में लूट के इरादे से कुछ युवक एक घर में घुसे थे परंतु क्षेत्रीय जनों के हंगामे के बाद लूट की घटना नहीं हो पाई ।मौका ए वारदात पर क्षेत्रीय जनों ने लुटेरों की जमकर धुनाई की जिसके बाद पुलिस पहुंची और दो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में लिया है।
थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा ने बताया कि एमएलबी स्कूल के पास राजीव आवास योजना ब्लाॅक 16 स्थित एक घर में घुसकर मारपीट कर लूट करने वाले आरोपियेां को स्थानीयजनों द्वारा पकडे जाने की सूचना पर हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा संतोष कुमार महावत निवासी राजीव आवास योजना ब्लाॅक 16 एमएलबी स्कूल के पास ने बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे 4 अज्ञात लोग इंडिका कार में आये एवं उसके घर में घुसकर पिस्टल अडाकर लगभग 1 लाख रूपये छीनकर भागने लगे, उसने आवाज लगायी तो भाग रहे 2 लोगों को आसपास के लोगों ने पकड लिया, 2 लोग कार मे बेैठकर भाग गये है। पूछताछ पर पकडे गये आरोपियेां ने अपने नाम जुबेर खान उम्र 32 वर्ष एवं सज्जाद अख्तर जैदी उम्र 54 वर्ष निवासी मण्डी रोड थाना कैट जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताते हुये कार से भागने वालों के नाम शेरू उर्फ रिजवान एवं बाबू बताये तलाशी लेने पर एक कट्टा, 5 कारतूस, 1 वाॅकी-टाकी, नगद 450 रूपये एवं 1 ताला तोडने की राॅड लगभग ढाई फुट की जो कि बीच से खोलने पर खुल जाती है, जिसके दोनों सिरे मुडे हुये हैं, रखे हुये मिले।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की जानकारी लगते ही नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा तत्काल थाना मदनमहल पहुंचे। संतोष महावत की रिपोर्ट पर धारा 452,394,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पकडे गये आरोपी जुबेर खान जो कि विग लगाये हुये था, एवं सज्जाद अख्तर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सघन पूछताछ की जा रही है।