जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

युवा अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

युवा तकनीकि शिक्षा जरूर सीखें इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे - सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडला | प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमति सम्प्तिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया है। जिससे सभी विभाग, नागरिक, स्वयंसेवी संस्था और समाजसेवी इस अभियान में भाग लेकर इसे सफल बना सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मंगलवार को रानी दुर्गावती महाविद्यालय बड़ी खैरी मंडला में आयोजित रानी दुर्गावती पंचशती जन्म समारोह, स्वच्छता ही सेवा 2024, प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण एवं गृह प्रवेश और अग्निवीर प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।

 

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद फग्गशन सिंह कुलस्तेक ने रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। उन्होंने इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम और नगरपालिका अध्यक्ष मंडला विनोद कछवाहा का पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उड़ीसा में आयोजित कार्यक्रम और प्रदेश में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया।

 

जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देखा और सुना। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित और स्वच्छता से संबंधित लोकगीत प्रस्तुत किए गए। लोक गायक श्याम बैरागी ने भी कार्यक्रम में स्वच्छता के संबंध में गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण समिति शैलेष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, भीष्म द्विवेदी, जयदत्त झा, सुधीर कसार सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

 

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती सहित थल, वायु और जल सेना में जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना के माध्यम से जिले के युवाओं को शारीरिक और सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे जिले के युवाओं को शासकीय सेवाओं में जाने का अवसर मिला है। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की कि अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना के माध्यम से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के निरक्षर नागरिकों को साक्षर बनाने के लिए अ से अक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत अब जिले का कोई भी नागरिक निरक्षर नहीं रहेगा।

 

अ अक्षर अभियान के तहत कक्षाएं लगाई जा रही हैं और इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्का मकान दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र और निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गृह प्रवेश कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राही को 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार करने की सुविधा प्रदान की गई है। इससे किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि अब 70 वर्ष की आयु तक के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu