जबलपुरमध्य प्रदेश
युवती की बाइक तोड़ी, छीन लिया मोबाईल

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के गुप्तेश्वर निवासी एक युवती की बाइक तोड़कर मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भूपत पटैल थाना गढ़ा ने बताया कि 25 बर्षीय पीडि़ता निवासी गुप्तेश्वर ने आवेदन दिया है कि विक्की सोनकर ने उनकी रिलायंस फ्रेस मदनमहल में बाइक तोड़कर, मोबाइल छीन लिया और अब धमकी दे रहा है। आरोपी की इस हरकत से पीडि़ता का जीना भी दुश्वार है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।