जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक से जमकर मारपीट कर, मरणासन्न हालत में छोड़कर हुए फरार : तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के ठक्कर ग्राम में दरमियानी रात पुरानी रंशिज के चलते तीन आरोपियों ने मिलकर एक युवक का रास्ता रोका और फिर जमकर विवाद करते हुए मारपीट कर, युवक को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांंच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद सरताज मंसूरी पिता मोहम्मदर इरशात 40 वर्ष ठक्कर ग्राम का निवासी है। जिसने शिकायत में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते सलमान सहित मनुआ और छुटुआ ने रास्ता रोककर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी और घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।