युवक-युवती परिचय सम्मेलन में वरिष्ठ जनों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का हुआ सम्मान

फोटो
जबलपुर यश भारत/
संयुक्त रजक समाज सभा ग्वारीघाट धर्मशाला जबलपुर के द्वारा रजक धर्मशाला ग्वारीघाट में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवक-युवतियों ने भाग लिया और कार्यक्रम के दौरान 70 वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तरुण भनोत, विधायक, जबलपुर पश्चिम, पूर्व वित्त मंत्री, मध्य प्रदेश शासन एवं विशिष्ठ अतिथि विनय सक्सेना, विधायक, जबलपुर उत्तर उपस्तिथ रहें. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां नर्मदा एवं संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया. संयुक्त रजक समाज सभा के अध्यक्ष रमेश रजक, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश रजक, सचिव राजेंद्र रजक ने मुख्य अतिथि तरुण भनोत एवं विशिष्ठ अतिथि विनय सक्सेना का स्वागत पुष्पगुच्छ एंव मोमेंटो प्रदान कर किया गया. कार्यक्रम के समन्वयक उप सचिव आलोक रजक ने संयुक्त रजक समाज सभा एवं रजक समाज की धर्मशाला के संबंध में विस्तृत जानकारी दी मुख्य अतिथि तरुण भनोत एवं विनय सक्सेना के द्वारा रजक समाज के संरक्षक बाबूलाल रजक, बृज लाल रजक, गिरानी लाल रजक एवं अन्य 70 वरिष्ठ समाजसेवीओं को माल्यार्पण कर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं एवं स्नातक/ स्नातकोत्तर एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 50 बच्चों को भी सम्मानित किया गया। परिचय सम्मलेन के कार्यक्रम में समाज के लगभग 40 युवक-युवतियों ने अपना परिचय मंच में आकर दिया. मंच का संचालन आलोक रजक, अजय रजक और उमेश रजक ‘रिंकू’ के द्वारा किया गया.
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयुक्त रजक समाज सभा की कार्यकारिणी जिसमे अध्यक्ष रमेश रजक, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश रजक, सचिव राजेंद्र रजक, उपाध्यक्ष सुदामा रजक, नीरज रजक, गुलाब रजक, सह-सचिव आलोक रजक एवं सदस्य अजय रजक, हेमराज रजक, विशाल रजक, संतोष रजक, उमेश रजक, मनीष रजक आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. सम्मेलन में जबलपुर जिले के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य जिलों के भी रजक समाज के प्रतिनिधियों की सराहनीय भूमिका रही/