जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक घर से हुआ लापता : रोते हुए थाने पहुंची माँ ने कहा- घर से सामान लेने गया था, नहीं लौटा घर

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाने के यादव कॉलोनी में एक युवक घर से बिना बताए लापता हो गया। कल शाम को जब युवक अपने घर नहीं पहुंचा तो पीडि़ता माँ ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने गुमइंसान कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती अनीता पटैल निवासी यादव कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसका बेटा सुमित पटैल 26 साल पिता संतोष पटैल घर से सामान लेने बाजार गया था, लेकिन रात बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटा। उसने बेटे के दोस्तों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।