यश भारत ब्रेकिंग: दो वाहनों से वसूले 74 हजार रूपये ओव्हार लोड पर भी चालानी कार्यवाही

मंडलाl जिले में संचालित अनफिट, बिना परमिट, ओव्हर लोड, अवैध रूप से संचालित समेत अन्य कमियों की जांच के लिए लगातार मंडला आरटीओ विभाग यात्री वाहनों की जांच कर रहा है।
इस कार्रवाई से वाहन संचालकों, चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वाहनों की जांच में यात्री वाहन अनफिट मिल रहे है, वहीं रेत परिवहन में संलिप्त भारी वाहन ओवर लोड जिले से गुजर रहे है। ऐसे नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर मंडला आरटीओ विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई से अवैध परिवहन कर रहे वाहन संचालकों पर हडकंप मचा हुआ है।
जानकारी अनुसार परिवहन आयुक्त ग्वालियर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरुद्ध चैकिग कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई के अंतर्गत जिले के अलग अलग मार्गों में गुरुवार को जांच अभियान के अंतर्गत वाहनों की जांच की गई।
जिसमें दो वाहन ओवर लोड के साथ एक वाहन बिना टैक्स जमा किये संचालित होते मिले। जिन पर कार्रवाई करते हुए मंडला आरटीओ अधिकारी ने चालानी कार्रवाई की। बताया गया कि मंडला आरटीओ द्वारा चैकिंग के दौरान 02 वाहनों से 74 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान वाहन क्रंमाक एचआर 63 डी 8326, वाहन क्रमांक एमए 34 एच 7731 वाहन ओव्हर लोड रेत लेकर जा रहे थे। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे ने बताया कि वाहन क्रमांक एमए 34 एच 7731 वाहन का टेक्स भी जमा नहीं किया गया था, इसके साथ ही इस वाहन में ओव्हर लोड रेत पाई गई। जिस पर चालानी कार्रवाई की गई।
बता दे कि चैकिंग के दौरान वाहन क्रंमाक एचआर 63 डी 8326 से 15 हजार रुपए, वाहन क्रमांक एमए 34 एच 7731 पर टैक्स जमा नहीं करने पर 20 हजार रुपए का चालान और इसी वाहन क्रमांक एमए 34 एच 7731 पर 39 हजार रुपए का जुर्माना ओव्हर लोड रेत लेकर जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। वाहन चेकिंग की खबर लगते ही ओव्हर लोड परिवहन कर रहे वाहन चालक अपने वाहन छुपाते नजर आए। निरंतर चैंकिंग से मोटरमालिकों में भय व्याप्त है। वाहनों की जांच निरंतर ग्रामीण एवं दूरस्थ स्थानों में भी जारी रहेगी।