जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
यश भारत बिग ब्रेकिंग* *मदन महल का अंडर ब्रिज पानी से हुआ लबालब यातायात बाधित*

*यश भारत बिग ब्रेकिंग*
*मदन महल का अंडर ब्रिज पानी से हुआ लबालब यातायात बाधित*
जबलपुर यश भारत/
मदन महल रेलवे स्टेशन का अंडर ब्रिज बारिश की पहली बौछार में लबालब हो गया जिसके कारण मदन महल की ओर जाने वाले वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही अंडर ब्रिज के अंदर एक चार पहिया वाहन भी पानी के कारण फंसा हुआ है उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष बारिश के समय इस अंडर ब्रिज के यही हालात हो जाते हैं जिसकी ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यानाकर्षण नहीं हो रहा है इस अंडर ब्रिज में करीब डेढ़ से दो फीट पानी भर जाने के कारण यह मार्ग बहरहाल बंद हो गया है मदन महल की ओर जाने वाले वाहन अन्य मार्गों से घूम कर जा रहे हैं इस अंडर ब्रिज से लगे नाले का पानी अंडर ब्रिज में पहुंच जाने के कारण पानी भर गया है/







