जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत प्राइम टाइम विद आशीष शुक्ला- सेवा का मौका दे फलदार वृक्ष की तरह झुक कर काम करूंगा- अन्नू …देखें…वीडियो…

 

जबलपुर यश भारत। नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू से यश भारत प्राइम टाइम विद आशीष शुक्ला में आगामी नगर निगम चुनाव में और उनकी रण नीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । जिसमें सामाजिक राजनैतिक विषयों पर सीधे सवाल पूछे गए और कांग्रेस प्रत्याशी ने उनके खुलकर जवाब दिए। अन्नू का मानना है कि वह शहर विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करेंगे। जिसके लिए उन्हें किसी से भी बात करना पड़े तो उन्हें कोई परहेज नहीं होगा । साथ ही उन्होंने अधो संरचना विकास और शहर के सुंदरीकरण का अपना ब्लूप्रिंट भी सामने रखा। साथ ही उन्होंने एक बात साफ की कि वह वह वृक्ष है जो फल लगने के बाद और ज्यादा झुक जाएगा। याने विनम्र हो जाएगा पद मिलने के बाद उनमें आम का भाव नहीं आएगा । इस पूरे साक्षात्कार को यश भारत के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यश भारत न्यूज़ चैनल पर विस्तार से देखा जा सकता है।

मुझे जिम्मेदारी का बोध है

कार्यक्रम की शुरुआत में अन्नू ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मुझे उसका बोध है और मुझे पता है कि मुझे शहर के लिए कुछ करने का मौका मिला है। जिसके लिए मुझे अपना सर्वस्व लगाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह सामान्य परिवार से आते हैं जो कि ना तो उद्योगपति रहा है ना ही राजनैतिक रहा है । जिस कारण उन्होंने जमीनी स्तर से राजनीति और सामाजिक सरोकार निर्गुण सीखे हैं। जिसके चलते उन्हें काम करने का व्यावहारिक अनुभव है। साथ ही उन्होंने पार्टी से मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी के प्रति उस का आभार व्यक्त किया।

मैं सनातनी हिंदू हूं

साक्षात्कार के दौरान धार्मिक आयोजनों को लेकर पूछे गए सवाल के विषय में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह एक सनातनी हिंदू है और उनके संस्कारों में हिंदू धर्म है । लेकिन वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो वैष्णो देवी यात्रा कावड़ यात्रा और विशाल सुहागलो के कार्यक्रम कराए गए हैं जो उनकी सनातन धर्म के प्रति आस्था को बताता है। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक क्षेत्र के भी कई आयोजन किए हैं। उनका मानना है कि वे अपना कर्म करते हैं उसके प्रतिफल की आशा नहीं करते। क्योंकि बचपन से ही समाज को देने की प्रवृत्ति के संस्कार उनके अंदर डाले गए हैं जिसका फल उन्हें किसी न किसी रूप में मिलता ही है।

इंजन दमदार हो तो गाड़ी दौड़ती है

विपक्षी दलों द्वारा फंड को लेकर किए जा रहे प्रचार के विषय में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तीन इंजन की सरकार थी। लेकिन कितना काम हुआ है यह सब के सामने हैं । उन्होंने कहा कि इंजन चाहे एक हो लेकिन यदि वह दमदार है तो वह अकेला ही गाड़ी को तेज रफ्तार से चाला सकता है। वहीं उन्होंने फंड के विषय में कहा कि सरकार किसी की भी हो फंड तो सभी जगह बराबर आता है यह सब भ्रामक प्रचार है ।वही विरोधियों द्वारा करे जा रहे कटाक्ष को उन्होंने सिर्फ चुनावी जुमले बताया और कहा कि वे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में विश्वास नहीं करते। चुनावों के बाद यह सारी चीजें अपने आप समाप्त हो जाएंगे जाएंगी ।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान नगर विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की बात तो कही ही साथ ही उन्होंने कांग्रेस में बिखराव के सवाल कहा कि वह दौर बीत गया है। अब बिखराव की बातें विरोधी दल से सामने आती हैं। कांग्रेस एक है और एक साथ चुनाव लड़ रही है। सभी 79 प्रत्याशी एक होकर अपने लिए और महापौर दोनों के लिए वोट मांग रहे हैं। हमारे पास चार विधायक और एक राज्यसभा सांसद हैं। जिनके सहारे हम विकास की गति को तेज करेंगे साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जोरदार वापसी करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनावों के पहले लोगों का जो आचरण होता है वह पद मिलने के बाद बदल जाता है। लेकिन वे वैसे नहीं है वह यदि जीतते हैं तो उनका आचरण और अधिक विनम्र होगा और वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App