जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यश भारत जबलपुर ब्रेकिंग -बदल गये जबलपुर में थानों के प्रभारी,ताम्रकार पहुंचे कोतवाली तो दोहरे को मिला माढ़ोताल, एसपी ने बदले थानों के प्रभारी

जबलपुर यश भारत । एसपी संपत उपाध्याय ने फेरबदल करते हुए शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के थानों के प्रभारियों को बदल दिया है। गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे को मढ़ोताल, माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को कोतवाली और कोतवाली थाना प्रभारी रहे भुवन प्रसाद देशमुख को अपराध थाना प्रभारी बनाया है। अपराध सायबर सेल से निरीक्षक अर्चना जाट को खितौला, निरीक्षक प्रमोद कुमार साहू को लाइन से अपराध सायबर सेल प्रभारी बनाया गया। गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा को गढ़ा, बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो को खमरिया थाना प्रभारी और खमरिया थाना प्रभारी गाजीवती को बेलखेड़ा, लाइन से नितिन कमल को गोरखपुर, गोविन्द्रि सिंह राजपूत को को अपराध थाना प्रभारी बनाया गया। लाइन से निरीक्षक अरूण कुमार पटेल को अपराध थाना भेजा है।