जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यश भारत की खबर का असर : चोरी के शक में युवक को दी गई तालिबानी सजा : पुलिस ने वायरल वीडियो में लिया संज्ञान

सतना| सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो को लेकर यश भारत ने खबर प्रकाशित की जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया हैl
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सोहावल थाना सिविल लाइन अंतर्गत का यह वीडियो है
तुरन्त तस्दीक पुलिस थाना सिविल लाइन द्वारा की गई हैंl वीडियो चार दिन पुराना है जिसके परिपेक्ष में थाना सिविल लाइन सतना में 23/09/24 को ही फरियादी रामजी मल्लाह पिता सुदामा मल्ला उम्र 21 वर्ष निवासी सतधार थाना सिविल लाइन की रिपोर्ट पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए नामजद आरोपी गणों कुशलेंद्र मल्लाह , अनीश खान, आसिम, रमजान,के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसमे फरियादी को तार चोरी के संदेह में आरोपियों द्वारा मारपीट की गई थी जिसमे अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना जारी है।