यशभारत अपना घर अपना आंगन : समाज को नवीन आयाम देने में परेशानी आती है, पार होकर ही बन सकते है विजेता
- नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खंडेलवाल से खास बातचीत

यशभारत के नवीन लोकप्रिय कार्यक्रम अपना घर अपना आंगन में आज राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता और जबलपुर नगर निगम स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर श्रेया खंडेलवाल से यशभारत के प्रबंधक निर्मल सिंह परिहार ने
खाश बातचीत की। इस अवसर पर श्रेया ने कहा कि समाज को नया आयाम देने में परेशानियां तो आती है, लेकिन उन बाधाओं को पार करके ही आप सही मायने में विजेता बन सकते है।
अभिनय से है खास लगाव
श्रेया ने बताया कि उन्हें अभिनय से खास लगाव है। उनके पिता विकास खंडेलवाल रंगकर्मी, निर्देशक है और माता रचना खंडेलवाल से भी उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है। श्रेय ने अभियन की दुनिया में नवीन कीर्तिमान स्थापित किए है। जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय बाल श्री अभिनय में राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता अभियान, जबलपुर के अलावा सर्वश्रेष्ठ बालिका पुरूस्कार, महिला बाल विकास मंत्रालय
डाक तार विभाग, भारत सरकार द्वारा डाक टिकिट जारी गरूधाम अवॉर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार, म.प्र. गौरव के अलावा नेशलन चैनल ‘क्राईम स्टॉप’ में भूमिका के साथ ही साथ निर्माणाधीन फि ल्म ‘हर पल है यहां धोखा’ में भी श्रेया अपनी भूमिका निभा रहीं है। शहर में श्रेया ने स्वच्छता अभियान को लेकर जो अलख जगाई है, पूरा शहर मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा तो करता ही है साथ ही थैलेसीमिया, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा से भी जुड़कर श्रेया ने अनेक बच्चों की भी मदद की है।