जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मोहन कैबिनेट के फैसले :  प्रदेश के निगम मंडल में विभागीय मंत्री ही अध्यक्ष होंगे,अभी तक अधिकारी अध्यक्ष होते थे, मगर अब मंत्री अध्यक्ष होंगे

भोपाल|भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गएl जिसके चलते अब मध्य प्रदेश के निगम-मंडलों में मंत्रियों को अध्यक्ष बनाया जाएगा। अभी इस पद पर प्रमुख सचिव स्तर के अफसर काम कर रहे हैं। वहीं, प्रदेश सरकार सोयाबीन का एमएसपी 4800 रुपए करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी।   बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने पर भी चर्चा की गई है।

 

नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जनभागीदारी से जन चेतना जागृत करने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलेगा। सभी प्रभारी मंत्री 17 सितंबर को प्रभार के जिलों में सफाई अभियान में शामिल होंगे। स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता इसकी थीम रखी गई है। इस दौरान मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

 

साथ ही पंचायत और वार्ड स्तर पर अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे। मानव श्रृंखला, महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, सफाईकर्मियों के बच्चों के स्वास्थ्य, पढ़ाई और स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गांवों और शहरों में हमेशा गंदे रहने वाले स्थान चिह्नित किए जाएंगे। इसके बाद उसे साफ रखने के लिए कहा जाएगा।

यह लिए गए फैसले

सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने और 4800 रु प्रति क्विंटल करने को लेकर राज्य सरकार केंद्र को पत्र लिखेगी,, ताकि किसानों को बाजार भाव के अनुसार न्यूनतम राशि सरकार से मिल सकेंl

कैबिनेट बैठक में प्रदेश के संभाग, जिलों, तहसीलों के लिए गठित पुनर्गठन आयोग को मंजूरी मिली हैl

उज्जैन में पवित्र क्षिप्रा नदी में वर्षभर प्रवाह बनाए रखने के लिए 614 करोड़ रु की परियोजना को मंजूरी मिली हैंl

केबिनेट बैठक में इंदौर के पास पीथमपुर इंडस्ट्रीज एरिया में पीपीपी मोड पर बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को लेकर चर्चा हुई,, जिससे साढ़े चार हजार लोगो को रोजगार मिलेगा,, इसमें कई सुविधाएं होंगीl

स्वास्थ्य विभाग के लिए नवीन पद स्वीकृत किए गए हैll

सागर में हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जायेगा,, 750 बेड से 1100 बेड की क्षमता वाला हॉस्पिटल बनाया जायेगा,साथ ही वहां मेडिकल की सीट बढ़कर 250 हो जाएंगीl

बुंदेलखंड में तेंदूपत्ता उद्योग को पुनर्जीवित किया जायेगा,, बीड़ी उधोग को बढ़ावा दिया जाएगाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button