मोबाइल शॉप का झज्जा खोलकर 40 हजार के मोबाइल पार, लार्डगंज में डॉक्टर के क्लीनिक से 20 हजार का सामान ले उड़े चोर
जबलपुर, यशभारत। थाना कटंगी अंतर्गत जहां एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाकर चोरों ने शॉप का झज्जा तोड़कर करीब 40 हजार के मोबाइल पार कर दिए तो वहीं थाना लार्डगंज अंतर्गत एक डॉक्टर के क्लीनिक से करीब 20 हजार रुपए का सामान चोरी कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्ज कर, जांच में लिए है।
जानकारी अनुसार मोहम्मद अकील मंसूरी उम्र 17 वर्ष निवासी पंचमपुरा ने पुलिस को बताया कि उसकी मदार मोबाइल शॉप के नाम से मोहन दुकान तिराहा कटंगी में मोबाइल शॉप है। देर रात वह मोबाइल शॉप बंद कर घर चला गया था। आज दुकान खोली तो सामान बिखरा पड़ा था तथा ऊपर का टीन खुला हुआ था। कोई चोर उसकी मोबाइल शॉप के ऊपर का टीन खोलकर, अंदर रखे एमआई कम्पनी एवं रियलमी कम्पनी, जिओ कम्पनी, के 5 नग मोबाइल एवं 15 नग कीपेड मोबाइल कीमती लगभग 40 हजार रूपये के उड़ा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
डॉक्टर के क्लीनिक से एसी के वायर, एलइडी बल्व किए पार
तो वहीं, थाना लार्डगंज में डॉक्टर सुनील सिंह चौहान उम्र 46 वर्ष निवासी धनवंतरीनगर संजीवनीनगर ने पुलिस को बताया कि वह प्राईवेट डेंटल क्लीनिक चलाता है। उसकी क्लीनिक आगा चौक राजुल काम्पलेक्स में है जहां एसी लगे हुये हैं । रात में किसी चोर ने 2 एसी में लगे कॉपर के वायर लगभग 20 फि ट एवं क्लीनिक में लगे एलएडी बल्व 2 नग कीमती लगभग 20 हजार रूपये के चोरी कर लिये। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।