मोबाइल लेकर फरार हुए ऑटो चालक को दबोचा : चार्ज कराने लिया था यात्री का 12 हजार का मोबाइल
जबलपुर, यशभारत। थाना प्रभारी सिविल अंतर्गत एक यात्री का मोबाइल लेकर फरार हुए ऑटो चालक को पुलिस ने दबोचा है। जो यात्री के नीचे उतरते ही उसका चार्ज करने लिया, मोबाइल लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अनिरूद्ध प्रसाद 62 वर्ष निवासी विजय इन्क्लेव नई दिल्ली ने पुलिस को बताया कि वह रिटायर्ड प्रोफेसर है। 9 फरवरी 2022 की रात भेड़ाघाट से आकर दीनदयाल बस स्टेण्ड में उतर कर रेल्वे स्टेशन जबलपुर के लिये ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 8743 में आ रहा था । तभी ऑटो वाले ने लगभग डेढ़ घंटे शहर में घुमाता रहा फिर उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया था। उसने आटो वाले से कहा कि उसका मोबाइल चार्ज करा दो । तब आटो वाले ने कहा कि 40 रूपये लगेंगे उसने कहा कि ठीक है । इसके बाद मोबाईल आटो वाले को दे दिया, आटो वाले ने कहीं उसका मोबाईल चार्ज नहीं कराया , जैसे ही जबलपुर रेल्वे स्टेशन प्लेटफ ार्म न. 6 के बाहर पहुंचे आटो वाला उससे किराये के 600 रूपये मांगने लगा । उसने कहा कि पैसे देता हूॅ वह जैसे ही आटो से उतरा तभी आटो वाला उसका मोबाईल लेकर भाग गया। उसका मोबाईल लेनेवो कम्पनी का कीमती 12 हजार रूपये का था। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्लेटफ ार्म न. 6 के पास आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 8743 को पकड़ा। चालक विपिन यादव पिता जगदीश यादव 29 वर्ष निवासी कुण्डम रोड पिपरिया थाना खमरिया बताया जिसने पूछताछ करने पर उक्त घटना करना स्वीकार किया आरोपी आटो चालक विपिन यादव की निशादेही पर चुराया हुआ मोबाईल जब्त करते हुये गिरफ्तार किया गया।