मोबाइल लूटकर भागे बेखौफ लुटेरे, कार्यवाही के नाम से पुलिस के पास नहीं मिला कोई जबाब
जबलपुर यश भारत। मोबाइल में बात करते हुए सामान लेने जा रहे एक युवक को बेखौफ लुटेरों ने निशाना बनाते हुए लूटपाट करते हुए उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि रमन दुबे नामक युवक मालवीय चौक स्थित दुकान में पैन लेने के लिए पैदल जा रहा था इस दौरान युवक मोबाइल पर बात कर रहा था तभी मोटर सायकिल से आए तीन लुटेरों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त सीधे लार्डगंज थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
पुलिस से नहीं मिला कोई उचित जबाब-वहीं दूसरी तरफ मोहन भागवत के आने के कारण पूरी थाने की पुलिस चौक चाकचौबंद व्यवस्था में केशव कुटि के आसपास लगी हुई थी और चार कदम की दूरी पर इस प्रकार की घटना घट गई ।मामले को लेकर जब बड़े अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी तक से बात करने की कोशिश की गई तो मामले में किसी भी प्रकार का कोई उचित जवाब नहीं मिला और पीड़ित इधर से उधर भटकतारहा।