प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। आज उन्होंने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इस मौके पर PM मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ टेड्रोस गेब्रेयेसस का नाम तुलसी भाई रख दिया।
मैं गुजराती हो गया हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बोलने उठे तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘WHO के डायरेक्टर डॉ टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। वह मुझे बता रहे थे कि उन्हें भारत के टीचर ने पढ़ाया है। आज डॉ. टेड्रोस कह रहे थे, मैं पक्का गुजराती हो गया हूं। मेरा कोई गुजराती नाम रख दो। इसके चलते मैं आज से अपने दोस्त का नाम ‘तुलसी भाई’ रखता हूं।’ तुलसी नाम रखने के पीछे का कारण बताते हुए PM ने कहा – तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो भारत की आध्यात्मिक विरासत में अहम जगह रखता है।