मैहर में युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

सतना, मैहर। रेत भरने के विवाद में युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। इस घटना में मैहर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रांशु गुप्ता (पिता सुनील गुप्ता, उम्र 26 वर्ष) और दीपांशु गुप्ता (पिता सुनील गुप्ता, उम्र 22 वर्ष), दोनों निवासी हरनामपुर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए BNSS की धारा 170, 135 और 126 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, एक अन्य आरोपी हिमांशु गुप्ता घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
इस पूरे मामले में मैहर कोतवाली में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच में जुटी है।