जबलपुरमध्य प्रदेश
मैं डॉन हूं….कहकर घोंप दी चाकू : चाय पी रहे युवक की कलाई में किया वार, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। थाना घमापुर अंतर्गत चाय पी रहे एक युवक के पास आरोपी आया और गालीगलौच करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि वह क्षेत्र का डॉन है…. और आंव देखा ना तांव और चाकू से हमला कर फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अनुराग सिंह चौहान 37 वर्ष निवासी एसबीआई बैंक के ऊपर घमापुर ने बताया कि प्राईवेट काम करता है । जब वह धर्मशाला के पास चाय पी रहा था तभी पप्पू आया और बिना बात के गाली गलौज करने लगा तथा जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ में चोट आई है।







