मेडिकल विवि में कार्यपरिषद की बैठकः सब कुछ आनलाइन होगा, विद्यार्थियों को नहीं होगी परेशानी
मेडिकल विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में छात्र हित में हुये कई अहम निर्णय

जबलपुर,यशभारत। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं संभागायुक्त बी. चंद्रशेकर की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में छात्र हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कुलसचिव ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि अब विश्वविद्यालय में छात्रों के नामांकन से लेकर परीक्षा करवाने तक और फिर परीक्षा परिणाम घोषित करने, अंकसूची एवं डिग्री जारी करने आदि सभी कार्य आॅनलाईन डाटा कंपनी के द्वारा करवाया जायेगा। इसका लाभ यह होगा कि न तो अंकसूची और न डिग्री आदि में कोई त्रुटियां होंगी, इससे छात्रों को अनावश्यक परेशानी व असुविधा से निजात मिलेगी। दूसरा महत्वपूर्ण लाभ यह होगा कि इस पूरी प्रक्रिया में मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा और इस प्रकार परीक्षा प्रणाली पारदर्शी और विश्वसनीय बन जायेगी किसी भी प्रकार की विसंगति या गड़बड़ी की गुंजाइश नगण्य होगी। साथ ही स्वच्छ मन और नेक इरादे से मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, द्वारा किया गया यह कार्य विश्वविद्यालय की गरिमा और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। बैठक में डाॅ. के.के. दुबे, डाॅ. जितेन शुक्ला, डाॅ. रवि श्रीवास्तव, डाॅ. अर्चना मरावी, डाॅ. राजेश धीरावाणी, डाॅ. गीता गुइन आदि सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। अंत में डाॅ. प्रभात बुधौलिया, कुलसचिव ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।