मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेमी जोड़ेः सहायक रजिस्टार के पद से अलग हुए फिर भी नर्सिंग का निरीक्षण करने पहंुच गए
जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के एक महिला और पुरूष डाॅक्टर की प्रेम कहानी को लेकर खूब चटकारे लिए जा रहे हैं। दरअसल यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब प्रेमी डाॅक्टर को सहायक रजिस्टार पद से अलग कर दिया गया बाबजूद डाॅक्टर नर्सिंग काॅलेज के निरीक्षण में महिला डाॅक्टर के साथ पहंुच गए। इसका एक वीडियो यशभारत के पास मौजूद है ।
बीते दिनों भोपाल के एक नर्सिंग काॅलेज का निरीक्षण कर मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी के आदेश पर किया गया जिसमें यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को शामिल होना था परंतु विवादों के कारण सहायक रजिस्टार पद से हटाए गए एक डाॅक्टर उसमें शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि डाॅक्टर साहब इस वजह से निरीक्षण टीम में शामिल हो गए क्योंकि उनकी एक महिला मित्र टीम में शामिल थी।
वसूली के उद्देश्य से गए होंगे
इधर विवि के गलियारों में एक चर्चा है कि डाॅक्टर साहब निरीक्षण टीम में जबरन इसलिए शामिल हुए कि उन्हें वसूली का अच्छा-खासा अनुभव है इसलिए वह टीम की मदद करने गए थे। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर टीम के सदस्यों से विवि के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।