मेडिकल में रंगे हाथ चोर को दबोचा : 3 मोबाइल जब्त, पीडि़त

जबलपुर, यशभारत। मेडिकल अस्पताल में आने-जाने वालों की रैकी कर, उनका सामान और मोबाइल चुराने वाले एक शातिर चोर को आज गुरुवार, दोपहर को दबोच लिया गया है। जिसके कब्जे से 3 मोबाइल मिले है। पकड़ा गया आरोपी महिनों से मेडिकल में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था, जिसके बाद पूरी योजना बनाकर सुरक्षा में लगे गार्ड्स ने मोबाइल चुराते हुए रंगे हाथ पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और गढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी अनुसार मेेडिकल में घात लगाकर मोबाइल चुराने वाला मोनू पटैल पिता मुन्ना लाल पटैल, गुप्तेश्वर सेठी नगर का रहने वाला है। जो यहां दिनभर रैकी करने के लिए घूमता रहता था। मेडिकल स्टाफ ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मेडिकल जांच कराने आए मेहरकांत मेहरा का मोबाइल चोर ने पार कर दिया था, जिसकी रिर्पोट थाना सिविल लाइन में दर्ज है, जिनका मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।