मेडिकल घटना के एक्सक्लूसिव वीडियो यशभारत में देखें… मेडिकल सुरक्षा कर्मियों ने जान हथेली पर हादसा टाला, कई बच्चों की जान बचाई

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में एक बड़ा अग्रि हादसा टल गया और कई बच्चों की जान बच गई। अग्रि हादसा टलने की मुख्य वजह मेडिकल में कार्यरत यूडीसी सुरक्षा कंपनी के कर्मचारी है। सभी कर्मचारियों ने अपनी जान हथेली में रखकर आग पर काबू पाया। सुरक्षा कंपनी के कर्मियों को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर तत्काल अग्रिशमन यंत्रों से आग बुझाना शुरू कर दिया। इस पूरे प्रकरण में मेडिकल प्रबंधन लापरवाह साबित हुआ है, क्योंकि इससे पहले भी बच्चा वार्ड में शार्ट सॢकट हो चुकी थी।
संभागायुक्त, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि हादसा टल गया है लेकिन किन परिस्थतियों में हादसे होने से बचा है इसका कारण पता लगाया जा रहा है। मेडिकल प्रबंधन के साथ एक बैठक आयोजित की जा रही है।