मेडिकल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से कोविड मरीज के मोबाइल नगदी चोरी : 6 महिने बाद एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। कोरोना की दूसरी लहर में जब सब ओर अफरा तफरी थी, तब इस भयावह स्थिति में कुछ लोग सु-अवसर की तलाश कर रहे थे। कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनके कीमती सामान चोरी होने के एक ऐसे ही प्रकरण में गढ़ा पुलिस ने एफ आईआर दर्ज की है।
गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि गणेश नगर कछपुरा निवासी विजय पटेल ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। गणेश ने अपने जीजा दुर्गेश पटेल को कोविड संक्रमित होने पर अप्रैल में मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। 19 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। दुर्गेश पटेल के पास एक मोबाइल, 04 हजार रुपए नकद थे, जो नहीं मिले।
स्टाफ से पूछताछ जारी
अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। कोविड मरीज की मौत के बाद इस तरह कई लोगों की कीमती सामग्री गायब हुई है। गढ़ा पुलिस ने मामले में चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने 19 अप्रैल को कोविड में ड्यूटी करने वाले स्टाफ की सूची मांगी है। वहीं मौत के बाद शव को शिफ्ट करने वालों की भी जानकारी मांगी है।