जबलपुरमध्य प्रदेश
मेडिकल अस्पताल में दलाली को लेकर मोक्ष ने सौंपा अधीक्षक को ज्ञापन
जबलपुर, यशभारत। संभाग के सबसे बड़े जबलपुर मेडिकल कॉलेज इनदिनों दलालों की आरामगाह बना हुआ है। अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस चालक जहां मरीजों की बुकिंग लेकर लूटने से बाज नहीं आ रहे है तो वहीं आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी गरीब मरीजों को दवाईयां और ऑपरेशन का सामान लेने बाहर दौड़ाया जा रहा है। जिससे मरीज अस्पताल में लुटने के लिए विवश है। जिसके चलते मोक्ष मानव सेवा एवं जन उत्थान समिति के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने मेडिकल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर लूट मचाने वाले बॉर्ड कर्मियों और एम्बुलेंस चालकों सहित अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकशु लगाने हेतु महानगरों की तर्ज पर यहां समिति बनाकर, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है।