कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

मेगा रोड शो के साथ वीडी शर्मा ने दाखिल किया नामांकन : पन्ना में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी, तीनों जिलों से पहुंचे हजारों कार्यकर्ता

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी / पन्ना। मेगा रोड शो के साथ पन्ना स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पार्टी ने नामांकन के इस अवसर को इवेंट के रूप देते हुए समूचे संसदीय क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं को पन्ना में एकत्रित किया।

 

महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित आमसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सभा के बाद रैली के साथ नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा वीडी शर्मा ने नाम निर्देशन पत्र के सैट जमा किये। नामांकन के इस मौके को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी, पन्ना तथा छतरपुर जिलों के आठों विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां की थी।

 

बैठके लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए पन्ना पहुंचने का आग्रह किया गया था। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 7 से 9 बजे के बीच कटनी से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता अपने वाहनों से पन्ना के लिए रवाना हुए। छतरपुर जिले से भी कार्यकर्ता पन्ना में एकत्रित हुए।

 

हमारे पन्ना संवाददाता ने बताया कि सुबह से ही छत्रसाल स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पूरे कार्यक्रम स्थल को झंडे और बैनरों से पाट दिया गया था। कार्यकर्ताओं को सुबह 10 बजे पहुंचने के लिए कहा गया था लेकिन बड़े नेता 12 बजे के बाद ही मंच पर पहुंचे।

 

इसके पहले तीनों जिलों के भाजपा विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ कुछ प्रदेश पदाधिकारियों ने मंच पर उद्बोधन दिया। नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन सरकार की योजनाओं को जनता के सामने रखते हुए अबकी बार 400 पार का नारा दिया।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu