मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन, रखी 1 हजार करोड़ की लिफ्ट इरिगेशन परियोजना की आधारशिला

कटनी, यशभारत। पानी की समस्या से दशकों से जूझ रहे बहोरीबंद के पठार क्षेत्र के ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग आज पूरी होने की आधारशिला प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रख दी। उन्होंने बहोरीबंद पंहुचकर एक हजार 11 करोड़ के माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव बारिश के बीच दोपहर 3 बजे बहोरीबंद पंहुचें । गौरतलब है कि बहोरीबंद माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट से विधानसभा क्षेत्र के 146 गांव सहित कुल 151 गांव की 80 हजार एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी। भूमिपूजन के साथ इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसके पहले बारिश के बीच दोपहर 3 बजे बहोरीबंद सिमरापटी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीकॉप्टर उतरा। मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा मौजूद थे। सीएम का स्वागत जिले के विधायकगण प्रणय पांडे, संदीप जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा समेत अन्य नेताओं ने किया। मुख्यमंत्री कार में बैठकर कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गए। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहा। स्वागत के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मंच पर पहुंचते ही लिफ्ट इरिगेशन परियोजना सहित अन्य तीन योजनाओं का भूमिपूजन किया।