देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में लीड एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की , कहा – मध्य प्रदेश में है फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं
विक्रांत ने इस दौरान फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार माना और धन्यवाद दिया
भोपाल यश भारतl मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम अशोका लेक व्यू में अपनी कैबिनेट के सहयोगियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। डॉ मोहन यादव ने फिल्म में लीड एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उनके अभिनय के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं मंत्रिमंडल के सभी साथियों के साथ यह फिल्म देखने जा रहा हूं। फिल्म के अभिनेता भी मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं यह आए और फिल्में बनाएंl
बता दें कि डॉ. यादव इस समय गुजरात दौरे पर हैं। वे आज अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम सात बजे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के लिए जाएंगे।
ट्रैक्स फ्री करने पर दिया धन्यवाद
विक्रांत ने इस दौरान फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार माना और धन्यवाद दिया। सीएम यादव ने कहा कि अभी वे अहमदाबाद में हैं और दोनों राज्यों के jसंयुक्त मुद्दों को लेकर गुजरात सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इसके बाद भोपाल जाकर मंत्रिमंडल के साथियों के साथ फिल्म देखेंगे।