देशराज्य

प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर एक किमी घुमाया, VIDEO भी किया वायरल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को भीड़ ने निर्वस्त्र कर करीब एक किमी तक नंगा घुमाया। लोगों ने इस प्रेमी युगल को नग्न घुमाने का विडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह शर्मनाक घटना सोमवार की शाम दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो इलाके के मयूरनाचा गांव में हुई। मयूरनाचा गांव में उस महिला की ससुराल है। महिला का पति किसी मामले में करीब एक साल से दुमका जेल में है। वह दुमका में मजदूरी कर अपना और अपने तीन बच्चों का परवरिश करती है।

दुमका में मजदूरी करने के दौरान ही उसकी मित्रता कोल्हड़िया गांव के एक युवक से हो गई। वह युवक भी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। सोमवार की शाम को वह युवक महिला से मिलने के लिए उसके घर आया था। गांव के चार-पांच युवकों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। गांव के करीब 50-60 लोग जमा हो गए। लोगों ने महिला और उस युवक के कपड़े उतरवाए। दोनों को नंगा कर गांव में घुमाते हुए गांव से बाहर ले गए।

मयूरनाचा गांव से सटे सकरभंगा गांव के कुछ लोगों ने जब इस शर्मनाक कृत्य को देखा तो विरोध किया। इस बीच दुमका मुफस्सिल थाना की पुलिस को मामले की जानकारी हो गई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर महिला और उक्त युवक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ा कर दुमका मुफस्सिल थाना ले आई। दुमका मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया कि इस मामले में 4 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

डीसी के निर्देश पर पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर रखा गया

महिला और उसके प्रेमी को निर्वस्त्र कर करीब एक किमी तक घुमाने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। यह घटना सोमवार की शाम मयूरनाचा गांव में हुई। दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इस मामले में पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को देर शाम दुमका सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा दुमका मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश राम और पुलिस बल के साथ पीड़िता के गांव पहुंच कर उसे सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था की। वहीं युवक को उसके घर भेज दिया गया। युवक दुमका के ही कोल्हड़िया गांव का है और राजमिस्त्री का काम करता है। एसपी अम्बर लकड़ा के अनुसार महिला और एक युवक को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के मामले में दुमका मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button