मिसकॉल के जरिए जिले में 4 लाख सदस्य बनाएगी भाजपा, हर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख और हर बूथ पर 200 लोगों को जोड़ने का टारगेट

कटनी ( आशीष सोनी )। खुदको दुनियां का सबसे बड़ा राजनीतिक दल कहने वाली भाजपा ने इस बार कटनी जिले में 4 लाख सदस्य बनाने का टारगेट फिक्स किया है। हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी 1 लाख मेंबर जोड़ेगी। आगामी 2 सितंबर से जोर शोर से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा, जिसमें बूथ से लेकर सांसद और मंत्री तक हर कार्यकर्ता जुटेगा। पार्टी इसे संगठन पर्व नाम से रही है। 4 लाख के इस आंकड़े को पार्टी मोबाइल से मिसकॉल के जरिए छुएगी। जिला स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बैठकों में सदस्यता अभियान की पूरी रूपरेखा बना ली है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक 2 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर पार्टी के देशव्यापी सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे और पूरे देश के साथ कटनी जिले के भाजपाई भी अपने लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में जुट जाएंगे। बताया गया है कि टॉप टू बॉटम पूरी पार्टी एक्टिव होकर जनता के बीच से मिसकॉल के जरिए सदस्य बनाकर लाखों लोगों को भाजपा की विचारधारा और रीति नीति से जोड़ने की मंशा के साथ मैदान में उतर रही है। सूत्र बताते है कि पार्टी के हर अभियान की सफलता बूथ लेबल की टीमों पर टिकी होती है, लिहाजा हर बूथ पर 200 का टारगेट फिक्स कर दिया गया है। बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में लोगों से सतत संपर्क करते हुए उन्हें मोबाइल के जरिए पार्टी से जोड़ने का काम करें। सदस्यता अभियान का यह पहला चरण होगा, जिसमें शक्ति केंद्रों और पंच परमेश्वर से लेकर मंडलों और जिले की टीमें जुटी हुई नजर आएंगी। विधायक, मंत्री, सांसद से लेकर सभी जनप्रतिनिधि इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। यह सदस्यता पूरी तरह निःशुल्क है, जबकि दूसरे चरण में जब सक्रिय सदस्य बनाने की बारी आएगी तब बकायदा शुल्क के रूप में कुछ राशि ली जाएगी।
बैठकों में बन रही योजना
सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी अभी से एक्टिव मोड पर आ चुकी है। पिछले दिनों जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को कार्यशाला आयोजित कर बकायदा प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। अलावा इसके हर विधानसभा क्षेत्र में बैठकों के जरिए पूरी कार्ययोजना निर्धारित की जा चुकी हैं। मंडलों की टीमें भी अपने सहयोगियों के बीच काम बांट चुकी हैं। कटनी प्रदेश भाजपा के मुखिया वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है लिहाजा अन्य कार्यक्रमों की तरह इस अभियान को भी पार्टी पूरी संजीदगी के साथ संचालित करने के लिए कमर कस चुकी है। कोशिश तो यही हो रही है कि 4 लाख के टारगेट से ऊपर ही निकला जाए। कार्यकर्ताओं को सदस्यता के प्रपत्र देने का काम भी जिला कार्यालय से शुरू हो रहा है। मंडल और बूथ कमेटियों के पास भी प्रपत्र मौजूद रहेंगे। वीडी शर्मा के स्पष्ट तौर पर निर्देश हैं कि सदस्यता अभियान में कोई कोताही न बरती जाए।
फर्जीवाड़े का भी डर
मिसकॉल के जरिए सदस्य बनाकर भाजपा दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा कर चुकी है लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि इस प्रकिया में बड़ा फर्जीवाड़ा भी चल निकलता है। पिछले अभियानों में भरे गए प्रपत्र इस बात के गवाह है कि लोगों ने टारगेट पूरा करने की होड़ में फर्जी मोबाइल नंबरों को साथ फर्जी सदस्यता क्रमांक तक प्रपत्र में भर दिया। इसके अलावा एक मोबाइल नंबर से कई कई सदस्य बना डाले गए। पार्टी को इस मामले में पूरी पारदर्शिता रखनी होगी वरना मिसकॉल के जरिए सदस्यता की संख्या तो बढ़ जाएगी, किंतु वास्तविक डेटा पार्टी के पास एकत्रित नहीं हो पाएगा, जिसे बटोरने के लिए इतनी बड़ी कवायद की जा रही है। कुछ साल पहले पार्टी ने इसी तरह के अभियान से जिले में लाखों सदस्य बना लिए थे, लेकिन चुनाव के समय कार्यकर्ताओं का अकाल पड़ गया। चुनाव के नतीजे भी सदस्यता अभियान की पोल खोलते नजर आए। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों ने पार्टी की नींव हिला दी है। शायद इसी वजह से सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी अपनी विचारधारा को एक बार फिर जन जन तक ले जाने की कवायद में जुट रही है।
क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन का कहना है कि सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर कार्यकर्ता संकल्पित है। शक्ति केंद्रों से लेकर जिले की टीम तक 2 सितंबर से इस कार्य में जुट जाएगी। जनप्रतिनिधि भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। पार्टी की विचारधारा से सहमत होने वाले लोगों को अपने परिवार में शामिल करने का यह यज्ञ हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूरा होगा। जिले में 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य हम निर्धारित समय में हासिल कर लेंगे।