जबलपुरमध्य प्रदेश
मिट्टी खोदने गई किशोरी की मौत, घर में छाया मातम

जबलपुर यश भारत बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निगरी निवासी एक किशोरी की उस समय मौत हो गई जब मिट्टी खोदने के लिए गांव के बाहर गई हुई थी इसी दौरान उसके ऊपर भरभरा कर मिट्टी गिरी और उसमें दबकर उसकी मौत हो गई इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और दिवाली के पूर्व पीड़ित पक्ष के घर में मातम छा गया/
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि निगरी निवासी 12 वर्षीय किशोरी अपने मम्मी पापा के साथ गांव के बाहर महुआ के पेड़ के पास घर में छपाई करने के लिए मिट्टी खोदने गई हुई थी जब वह मिट्टी खोद रही थी इसी दौरान यह घटना घटित हुई जिसमें किशोरी व उसके मम्मी पापा को गंभीर रूप से चोट आने के कारण तीनों को उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया जहां पर उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है/
ReplyForward |