भोपालमध्य प्रदेशराज्य

मालगाड़ी के पेंट्रो में फंसी बांस की टहनी : सतना-कटनी रूट पर रेल यातायात प्रभावित; एक घंटे बाद सुचारु हुई ट्रेनों की आवाजाही

सतना। सोमवार दोपहर सतना-कटनी रेलवे खंड पर रेल यातायात उस समय बाधित हो गया जब उचेहरा-लगरगवां के बीच एक मालगाड़ी के पेंट्रोग्राफ (पेंट्रो) में बांस की टहनी फंस गई। इस घटना के चलते डाउन ट्रैक पर करीब एक घंटे तक रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। कई यात्री ट्रेनों को मैहर और अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

घटना दोपहर करीब 12:20 बजे की है, जब कटनी से जेपीसीटी की ओर जा रही मालगाड़ी उचेहरा के पास पहुंची। तभी ऊपर की ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) वायर में उलझी बांस की टहनी पेंट्रोग्राफ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक धमाका हुआ और ओएचई वायर ट्रिप हो गई। इससे मालगाड़ी रुक गई और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ टीआई वीरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सतना से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन (TRD) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बांस की टहनी को पेंट्रोग्राफ से हटाया।

*दोपहर 1:20 बजे ट्रेन को किया गया रवाना*

करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दोपहर 1:20 बजे मालगाड़ी को फिर से रवाना किया गया। घटना के कारण इस रूट की कई यात्री गाड़ियाँ प्रभावित हुईं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से बचाव हेतु निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा।

मुख्य बिंदु:

बांस की टहनी पेंट्रो में फंसी, जोरदार धमाका

ओएचई वायर ट्रिप होने से बिजली सप्लाई बाधित

एक घंटे तक डाउन ट्रैक बाधित

मैहर सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका गया

RPF और TRD की टीम ने मिलकर किया रेस्क्यू

रेल मार्गों के आसपास अवांछित वनस्पति और पेड़-पौधों की छंटाई जरूरी है। रेलवे को चाहिए कि नियमित निरीक्षण और सफाई से इस प्रकार की घटनाओं से बचाव सुनिश्चित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu