जबलपुरमध्य प्रदेश
मारूति स्विफ्ट कार में ढुल रही थी 70 हजार की शराब : पुलिस को देखकर भागा आरोपी , तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। थाना मझोली में अवैध रूपे से परिवहन कर ले जायी जा रही 1000 पाव देशी शराब, परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित जप्त की गयी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि पोला तरफ से मारूती स्विफ्ट कार में अवैध शराब अधिक मात्रा में लाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने सुहजनी कच्चे मार्ग पुलिया के पास दबिश दी गई जहंा मारूती स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7690 दिखी। जिसका चालक अंधेरे का फ ायदा उठाकर भागने में सफ ल हो गया । कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी में 1 हजार पाव देशी शराब कीमती लगभग 70 हजार रूपये की रखी मिली।