जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में सिपाही के घर से 95 हजार की चोरी : सोने-चाँदी के जेवरात समेत नगदी ले उड़े चोर
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल में एक सिपाही के सूने मकान में चोरों ने धाबा बोलते हुए सोने-चाँदी के जेवरात समेत करीब 95 हजार के माल में हाथ साफ कर, रफूचक्कर हो गए। जब सिपाही घर लौटा तो मेन गेट का टूटा हुआ ताला देखकर आवक रह गया। अंदर जाकर देखा तो पूरा घर बिखरा हुआ पड़ा था, अलमारी में रखे जेवर और नगदी गायब थे। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरु करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संजय पटैल निवासी ग्रीन सिटी शिवाजी नगर, पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत है। जिनके सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी और जेवरात ले उड़े। पुलिस अब सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल कर, आरोपियों के गिरेबां तक पहुंचने प्रयासरत है।