माढ़ोताल में बेकाबू कार ने युवक को कुचला : टूट गया जबड़ा, मौत
दूसरा युवक जख्मी, मामला कायम
जबलपुर, यशभारत। माढोताल में पाटन बायपास पर एक बेकाबू कार सवार ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान युवक कार की टक्कर से अनियंत्रित होकर, डिवाइडर से टकरा गया और जबड़ा टूट गया। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवके के साथ बाइक में बैठे एक अन्य भी जख्मी हो गया। जिसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार विनीत कुमार नामदेव 32 वर्ष निवासी इन्द्राना मुडारी थाना मझौली ने पुलिस को बताया कि उसका साला प्रदुम्न नामदेव 20 वर्ष निवासी ग्राम भजिया थाना जबेरा जिला दमोह अपने दोस्त सुबोध कुमार दुबे की बाइक में सुबोध को पीछे बैठाकर दमोह नाका से खाना खाकर पाटन बायपास ब्रिज के ऊपर से होते हुए खजरी खिरिया अपने घर जा रहा था, पाटन बायपास ब्रिज पर किसी अज्ञात कार के चालक ने तेज रफ्तार चलाते हुये उसके साले की मोटर साइकिल मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टक्करा गया। जिससे प्रदुम्न नामदेव को नाक, मुंह में एवं सुबोध कुमार को पैर में चोट आ गई, प्रदुम्न नामदेव तथा सुबोध कुमार को इलाज हेतु मेडिकल अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे प्रदुम्न की मृत्यु हो गई। सुबोध इलाज हेतु मेडीकल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामला जाँच मं लिया गया ।