माढ़ोताल में कार सवार ने अधेड़ को कुचला : जबड़ा टूटा, हाथ-पैर में फैक्चर, इलाज के दौरान दर्दनाक मौत
आरोपी कार सवार मौके से फरार, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के आईटीआई मेन रोड में बाइक सवार को तेज रफ्तार कार चालक ने सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार का जबड़ा टूट गया और हाथ-पैर फैक्चर हो गए। लहूलुहान हालत में रोड पर पड़े अधेड़ को राहगीरों ने जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया, जहां दो दिन बात इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार कौशल पुरी गोस्वामी ने बताया कि राजेशपुरी गोस्वामी उम्र 51 वर्ष निवासी नई बस्ती माढ़ोताल आईटीआई उनका भाई है। जो 26 सितंबर को सुधा नर्सिंग होम से अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में आईटीआई मेन रोड क्रॉसिंग पर कार क्रमांक एमपी 20 टीजे 3889 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी।
हाथ-पैर में फै्रक्चर
कौशल पुरी ने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार की टक्क र के बाद भाई राजेशपुरी के हाथ और पैरों में बुरी तरह फैक्टचर हो गया था। जिनका इलाज मेेडिकल में चल रहा था, लेकिन दो दिन चले इलाज के बाद आज उन्होंने अंतिम सांस ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।