माढ़ोताल पुलिस ने शातिर चोरों से 16 लाख का माल किया जब्त : लोडिड ट्रक लेकर शातिर बदमाश हो गए थे फरार, पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत अर्ष इंडस्टीज के मैदान में खड़ा 16 लाख का ट्रक देर रात गायब हो गया। जिसमें करीब 6 लाख की धान लोड थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस की अनेक टीमों ने तत्काल लोकेशन ट्रेस कर पनागर बायपास के पास ट्रक को जब्त कर लिया। जहां आरेापी ट्रक में लोड धान को खाली कर, भाग रहे थे। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि हीरालाल अहिरवार 43 वर्ष निवासी तिलवारा रविदास मंदिर के पास ने बताया कि उसने जनवरी वर्ष 22 में 12 चका ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5004 लोन से खरीदा था। जिसे वह चलाता है। गत दिवस अर्ष इंडस्टीज खजरी खिरिया वायपास से मिल मालिक अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि बलराज वेयर हाउस शहपुरा भिटौनी जबलपुर से धान लोड कर अर्ष इंडस्टीज लाना है। जिसके बाद वह अपना ट्रक लेकर बलराज वेयर हाउस शहपुरा भिटौनी गया जहॉ से 750 धान की बोरी लोड की गईं। शहपुरा के ओम साई धर्मकांटा में वजन कराया, धान की बोरियों का कुल वजन 293 क्विंटल 90 किलो था, वह ट्रक में धान की बोरियों केा लोड करके शहपुरा से अर्ष इंडस्टीज खजरी खिरिया के लिये शाम 6 बजे निकला था जहां शाम को खजरी खिरिया वायपास में सैफ धर्मकांटा में तौल कराया गया। जिसके बाद लोडिंग ट्रक केा अर्ष इंडस्टीज के मैदान में खड़ा किया था और इंडस्टीज के मैनेजर राकेश पाण्डे एवं मालिक अरविंद अग्रवाल केा बताया तथा धान के मूल कागज मिल में जमा कर दिए । रात होने से लोडिंग ट्रक खड़ा कर वह घर आ गया था । जहां सुबह अर्ष इंडस्टीज खजरी खिरिया वायपास आकर देखा तो उसका ट्रक गायब था, उसने मैनेजर केा बताया एवं आसपास तलाश करता रहा, पता नहीं चला । उसका ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5004 कीमती लगभग 10 लाख रूपये एवं ट्रक में लोड धान कीमती लगभग 16 लाख 650 रूपये है । चोर उड़ाकर ट्रक ले गए।
चंद घंटों में खोज लिया ट्रक
घटना के बाद प्रकरण दर्ज होते ही हरकत थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा के नेत्रत्व में एसआई राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और उनकी टीमों ने तत्काल लोकेशन ट्रेस कर पनागर बायपास मुढिय़ा मोढ में ट्रक बरामद कर लिया। जहां दोनेां आरोपी अनिकेत पटैल और राजेश पटैल ट्रक की धान को खाली कर भाग रहे थे। पुलिस ने दोनों को दबोचकर 16 लाख का ट्रक और 6 लाख की धान जब्त कर ली। पकड़े गए शातिर बदमाशों से पूछताछ जारी है। कार्रवाई