जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
महिला को काम दिलाने का झांसा दिलाकर होटल में किया दुष्कर्म : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्वालियरl शहर की पड़ाव पुलिस ने एक विधवा महिला की शिकायत पर उसे ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में आकाश नामक युवक को गिरफ्तार किया है। इस महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है ।वह लोगों के घरों में काम करके किसी तरह अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। कुछ समय पहले वह खिड़की मोहल्ला स्थित सरकारी स्कूल के पास रहने वाले केटरर आकाश के संपर्क में आई ।जिसने उसे काम दिलाने का झांसा दिया और उसे बात करने के लिए हजीरा बुलाया।
हजीरा से आकाश उसे अपने साथ पडाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया के एक होटल में ले गया वहां से होटल के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने विरोध किया तो उसने महिला को शादी का झांसा दिया। अब यह युवक आकाश महिला को उसके अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए बदनाम करने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर महिला ने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई । पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।