महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ बैलगाड़ी पर सवार होकर तो बराती घोड़े पर सवार होकर पहुंचे बराती बनकर

केसली , यश भारत l विकासखंड केसली में परंपरागत शिवरात्रि पावन पर्व पर थाना प्रांगण से भगवान शिव जी की बारात पावर हाउस शिव पार्वती मंदिर गाजे बाजे के साथ भगवान शिव की दिव्य स्वरूप तैयार कर भगवान शिव को बैल गाड़ी पर सवार किया गया तो वहीं बरात में सम्मिलित जनप्रतिनिधि पैदल निकले तो कुछ भक्त श्रध्दालु पुलिस स्टाफ घोड़े पर सवार होकर नगर के गणमान्य लोग एक साथ नगर के मुख्य मार्गों से होकर गाजे बाजे के साथ सिर पर पगड़ी पहनकर जय जय भोलेनाथ के जयकारे के साथ हर्षोल्लास पूर्णं शिव की बारात पार्वती मंदिर लेकर पहुंचे है जहां पर रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ।
भगवान भोले नाथ की बारात में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर सासंद प्रतिनिधि व भाजपा वरिष्ठ नेता उमेश श्रीवास्तव सुधीर भाई राजपूत संजय उपाध्याय समनापुर थाना प्रभारी अजय कुमार वेगा टड़ा चौकी प्रभारी लोकेश पटेल सहित ग्रामों से उपस्थित हुए दर्शनार्थी भक्त श्रध्दालु सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे वहीं पुलिस थाना केसली सहित टड़ा पुलिस स्टाफ मुस्तैद रहा नगर वासियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था देखकर पुलिस थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ की सराहना की और साधुवाद धन्यवाद ज्ञापित किया।