जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

महापौर के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद की कुर्सी पर कांग्रेस की नजरः भाजपा रूठों को मानने में जुटी

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर, यशभारत। नगर निगम चुनाव में कांग्रेसका महापौर चुने जाने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए कांग्रेसऔर भाजपा दोनों ने ही कवायद तेज कर दी है और अपने अपने तरीके से विकास बिछाई जा रही है। एक तरफ जहां जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां है तो दूसरी तरफ प्रशासन नहीं निर्वाचन की तिथि घोषित कर आवश्यक तैयारियां तेज कर दी हैं । हालांकि जिला पंचायत और जनपद जनपद पंचायत दोनों में कांग्रेस भाजपा अपने अपने अध्यक्ष बनाने के दावे कर रही हैं अब देखना यह है कि अंत में ताजपोशी किसकी होती है। एक ओर जहां कांग्रेस जिला पंचायत में अपने बहुमत की बात कर रही है तो भाजपा भी अपना अध्यक्ष चुनने के लिए जोड़-तोड़ में लग गई है ।

इन चेहरों की ज्यादा पूछ-परख बढ़ी
जिला पंचायत सदस्यों की बात की जाए तो इसमें मुन्नी बाई आशा मुकेश गोटिया रानू साहू सपना विवेक पटेल इंद्र कुमार पटेल नेता दिलीप पटेल संतोष बरकड़े एकता ठाकुर सत्येंद्र सिंह ठाकुर मनोहर सिंह रामकुमार सैयाम सुनीता दहिया विद्या सिंह मोनू पुष्पराज पटेल अंजलि गोलू पांडे प्रदीप पटेल और राजेश सिंह ने जिला सदस्य के रूप में जीत दर्ज की है।
और इन्हीं में से अध्यक्ष पद का चुनाव होना है ।

भाजपा-कांग्रेस का गुणा भाग जारी
कांग्रेस जहां अपने 10 सदस्य होने का दावा कर रही है तो भाजपा भी का अध्यक्ष पद को लेकर गुणा भाग जोड़-तोड़ मैं लग गई है दोनों ही प्रमुख दल हर हाल में अध्यक्ष पद अपने खाते में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला एकता ठाकुर और संतोष बरकडे के बीच होना तय माना जा रहा है।

जबलपुर जनपद के इन प्रत्याशियों पर नजर
जनपद पंचायत की बात की जाए तो जबलपुर जनपद में कुल 22 सदस्य चुनकर आए हैं । जिनमें शिवप्रसाद मरकाम मूलचंद साहू , दयावती यादव, द्रौपदी केवट, डालचंद सैयाम, अंजना सोयाम भारती यादव वंदना पटेल संगीता बाई नारायण शर्मा अशोक पटले दिनेश मरसकाॅल चंद्र किरण गिरी ललिता बाई मरावी तरुणा सोनकर रंजना पटेल मंजू गर्ग आराधना सिंह रामबाबू पटेल सत्येंद्र गर्ग रामेश्वर प्रसाद साहू और आरती पटेल जनपद सदस्य चुनी गई है । और अब इन्हीं में से अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होना है ।

29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव
अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है इधर दूसरी तरफ प्रशासन की बात की जाए तो प्रशासन ने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को कराया जाएगा इसके साथ ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 27 एवं 28 जुलाई को होगा इसके साथ ही उपसरपंच के निर्वाचन की तिथि तय कर दी गई है जबलपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों के पंचो का सम्मेलन 21 जुलाई को होगा इसके लिए भी पीठासीन अधिकारी तय कर दिए गए हैं कुल मिलाकर त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया अब अंतिम चरण की ओर है और इन चुनावों को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में सरगर्मियां ठीक चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button