देश
महाकाल लोक की मूर्तियों की मरम्मत:गुजरात-यूपी के एक दर्जन कारीगर कर रहे काम
उज्जैन के महाकाल लोक में लगीं सभी मूर्तियों की मरम्मत की जा रही है। गुजरात के करीब एक दर्जन कारीगर मूर्तियों को मजबूती देने में जुटे हैं। सभी मूर्तियों को पैडस्टल से निकालकर अंदर लोहे की रॉड डाली जा रही है, ताकि आंधी-पानी के कारण मूर्तियां नहीं गिरें।
बता दें कि 28 मई को तेज आंधी के कारण यहां लगी सप्तऋषियों की 6 मूर्तियां गिर गई थीं। इसके बाद महाकाल लोक में निर्माण को लेकर सवाल उठे थे। कांग्रेस ने भी महाकाल लोक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी सरकार में हुए काम को लेकर प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिरी सभी 6 मूर्तियों को नई लगाने की बात कही थी।