मवेशियों से भरा ट्रकअनियंत्रित होकर पलटा,केवलारी-उगली मार्ग की घटना : 24 मवेशियों की मौत,2 गंभीर रूप से घायल,प्रशासनिक अमला कर रहा जांच
सिवनी यश भारत| जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलारी-उगली मार्ग पर बंजारी के पास मवेशियों से भरा एक ट्रक पलट गया है। इस हादसे में लगभग 24 भैंस मृत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल व 7 भैंसों को मामूली चोटे आईं हैं।
जानकारी के अनुसार केवलारी से उगली मार्ग पर मवेशियो को भरकर एक ट्रक जा रहा था जो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 24 मवेशियो की घटना स्थल पर मौत हो गई और 2 मवेशी गंभीर हालत में है। घटना के बाद ड्राइवर, कंडक्टर फरार हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल प्रशासनिक अमले द्वारा मृत भैंसों को दफनाने का कार्य किया जा रहा है।
मौके पर नायब तहसीलदार केवलारी, थाना प्रभारी केवलारी, पशु चिकित्सक, वन विभाग का अमला मौजूद है। केवलारी थाना प्रभारी चेन सिंह उइके ने शाम 4 बजे बताया कि केवलारी और उगली के बीच मवेशियो से भरा एक ट्रक पलटने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो कुछ मवेशी मृत अवस्था मे मिले। घटना के बाद ट्रक चालक और परिचालक फरार हो गए। यह ट्रक मवेशियों को लेकर कहाँ से कहाँ जा रहा था यह पता लगाया जा रहा है। साथ ही मवेशियो के परिवहन करने वालो के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।