मप्र गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का जबलपुर में कांग्रेस को तंज : जिस पार्टी का इंजन खराब उसके डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा
लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी है कांग्रेस

जबलपुर, यशभारत। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर में कांग्र्रेस पर हमला बोलेते हुए कहा जिस पार्टी का इंजन ही खराब है उसमें डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा। केंट विधानसभा के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया कांग्रेस पार्टी ने महिला प्रदेश कार्यकारिणी को अचानक भंग कर दिया गया इस पर गृहमंत्री ने कहा कमलनाथ खराब इंजन की तरह अब इस इंजन के डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी को इंजन ही बदलना होगा।

15 माह की सरकार थी क्या किया हिसाब दें
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी है। 15 सरकार थी प्रदेश में क्या किया हिसाब दें। प्रदेश में किसी को सरकारी नौकरी नहीं दी गई, किसानों से झूठ बोला गया। किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही गई परंतु कर्ज माफ नहीं किया गया।
कमलनाथ क्यों दो पद लेकर बैठे है
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ विपक्ष के नेता भी है और प्रदेश पार्टी के अध्यक्ष। कमलनाथ क्यों दो पद लेकर बैठे हुए हैं। जबकि महिला कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग किया जा रहा है। कमलनाथ अपनी पार्टी का भला चाहते हैं तो युवाओं को मौका दें और पदों से इस्तीफा दें।
नेताजी के यहां रहने से माटी पवित्र हो गई
जबलपुर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेताजी सुभाषचंद्र केंद्रीय जेल का दौरा किया। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि नेताजी के यहां रहने से जबलपुर की मिटटी पवित्र हो गई। इसके पहले गृहमंत्री सर्किट हाऊस पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मुलाकात की।